साल 2025: कमाई में टॉप 5 भारतीय फिल्‍में

0
1000023869

साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए बहुत खास रहा। बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी रहीं, जिनसे किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि वो इतना बिजनेस कर सकेंगी। ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘छावा’ से लेकर ‘सैयारा’ तक ऐसी अनेक फिल्में आईं जिनकी बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्‍त धूम रही।

कांतारा चैप्टर 1

मूलत: कन्‍नड़ में बनी पैन इंडिया फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बनी। ये साल 2022 में आई फिल्‍म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल थी। इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड करीब 900 करोड़ की कमाई की।   

छावा

हिंदी भाषा में बनी विक्की कौशल की फिल्‍म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म में विक्की कौशल ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन से ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया। इस फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड करीब 800 करोड़ का बिजनेस किया और ब्लॉकबस्टर हिट रही। 

कुली

रजनीकांत की तमिल में बनी पैन इंडिया एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ में स्मगलिंग से लेकर अपने दोस्त की मौत के बदले तक की कहानी दिखाई गई। फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, नागार्जुन अहम किरदार निभाते नजर आए। फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड बॉक्स ऑफिस पर  लगभग 675 करोड़ का कलेक्शन किया।

सैयारा

हिंदी में बनी एक और फिल्‍म ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया था। यह म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म लोगों को इतनी पसंद आएगी ऐसा किसी ने सोचा नहीं था। फिल्म की कहानी ने फैंस को इमोशनल कर उनका दिल जीत लिया। फिल्‍म के लीड एक्‍टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की भरपूर तारीफ हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्‍डवाइड 597.23 करोड़ का कलेक्शन किया।

‘वार 2’

           निर्देशक अयान मुखर्जी की हिंदी में बनी फिल्‍म ‘वार 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवानी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आए थे। लगभग 400 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर 240 करोड़ की कमाई की। फिल्‍म की वर्ल्‍डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई कुल  360.7 करोड़ की रही।

इस तरह यह फिल्‍म अपनी लागत निकाल पाने से चूक गई और इसे फ्लॉप करार दे दिया गया लेकिन इसके बावजूद वर्ल्‍ड वाइड कलेक्‍शन के मामले में फिल्‍म ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली।

वर्ल्‍ड वाइड कलेक्‍शन के आधार पर छटवे नंबर पर हिंदी, कन्‍नड़, तमिल और तेलुगु में बनी पैन इंडिया फिल्‍म ‘महाअवतार नरसिम्‍हा’ (325 करोड़), सातवें नंबर पर मलयालम में बनी पैन इंडिया फिल्‍म ‘लोका चैप्‍टर नंबर 1: चंद्र’ (303.2 करोड़), आठवे नंबर पर तेलुगु में बनी ‘दे कॉल हिम ओजी’ (300 करोड़), नवे नंबर पर मलयालम में बनी ‘एल 2: एमपुराण’ (268 करोड) रहीं।

दसवे नंबर की पोजीशन 268 की वर्ल्‍डवाइड कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्‍म ‘सितारे जमीन पर’ को हासिल हुई। इस फिल्‍म के जरिए आमिर खान ने सिल्‍वर स्‍क्रीन पर सफल वापसी की थी।

साल के आखिरी दिनों में रिलीज रणवीर सिंह की फिल्‍म ‘धुरंधर’ बॉक्‍स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई कर रही है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में यह ऋतिक रोशन की फिल्‍म ‘वार 2’ को टॉप 5 फिल्‍मों की फेहरिस्‍त से बाहर कर उसकी पोजीशन को हथियाने में कामयाब हो जाए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *