साल 2025 की विदाई होने में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं और हर कोई साल 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। आने वाले नए साल के साथ इंडियन सिनेमा भी अपनी ऑडियंस के लिए बहुत कुछ नया लेकर आ रहा है।
साल 2026 में माइथालॉजी, हॉरर, सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर अलग अलग जॉनर की एक-दो नहीं बल्कि कई बड़े स्टार्स की मेगा बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने आ रही हैं। इन फिल्मों का जॉनर बेशक अलग- अलग हो लेकिन सबका गोल एक ही है ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट।
इस नये साल में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक एक नहीं बल्कि 10 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये सिर्फ बजट की वजह से नहीं बल्कि अपनी स्टारकास्ट की वजह से भी बड़ी हैं।
सबसे पहले तो साउथ एक्टर थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में बॉबी देओल की सरप्राइज कर देने वाली मौजूदगी रहेगी। यकीनन बॉबी देओल का स्टारडम फिल्म को काफी बड़ा बनाने वाला साबित होगा। पूजा हेगड़े भी फिल्म का हिस्सा हैं।
9 जनवरी 2026 को प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज होगी यानी पहले ही महीने में 9 जनवरी को सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा।
सनी देओल की मल्टीस्टार और मचअवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को रिलीज की जाएगी। ‘गदर 2’ और ‘जाट’ के बाद सनी का स्टारडम जिस तरह से ऑडियंस के सिर चढकर बोल रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि उनकी यह फिल्म अगली ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।
‘केजीएफ’ स्टार यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में यश के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं।
राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का ‘चिकिरी चिकिरी’ सॉन्ग पहले ही हिट हो चुका है। इसके बाद से फिल्म को लेकर जबर्दस्त बज बना हुआ है। ये फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में रामचरण के अपोजिट जाह्नवी कपूर हैं।
साल के पूर्वार्ध का आखिरी महीना जून आते-आते सुपरस्टार रजनीकांत भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाने आ जाएंगे। उनकी फिल्म ‘जेलर 2’ को 12 जून के दिन रिलीज किया जाएगा।
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के अलावा 2026 में एक और बड़ी फिल्म ‘फौजी’ रिलीज होगी जिसे 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रनबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर ‘रामायण पार्ट 1’ को साल 2026 की दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
शाहरुख खान की ‘किंग’ का टीजर आने के बाद से ही इसकी चर्चा हर तरफ खूब हो रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरूख की इस मल्टीस्टारर फिल्म को साल 2026 में ही रिलीज किया जाने वाला है।
बॉलीवुड में अजय देवगन और मॉलीवुड में मोहनलाल दोनों की ‘दृश्यम’ सीरीज की दो-दो फिल्में आ चुकी हैं। पता नहीं कि अजय देवगन की ‘दृश्यम’ का तीसरा पार्ट कब आएगा लेकिन मोहनलाल अपनी ‘दृश्यम 3’ लेकर साल 2026 में ही साल आने वाले हैं।