देश बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं का हरगिज नहीं है, एसआईआर के बाद बाहर करेंगे: जायसवाल

0
sdewasaq

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि यह देश बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का हरगिज नहीं है तथा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद इन्हें निकाल बाहर किया जाएगा।

उन्होंने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि बिहार एसआईआर में 35 लाख लोग ऐसे मिले, जिन्होंने फॉर्म 6 भरा ही नहीं।

जायसवाल ने कहा, ‘‘हो सकता है वे बिहार से बाहर गये हों, या यह भी हो सकता है कि वे बांग्लादेशी रोहिंग्या हों जिन्होंने डर से इसे नहीं भरा और यही चीज हमारे बिहार के साथियों को काफी पीड़ा देता है। उन्हें डर है कि यदि बिहार में इतने हैं तो बंगाल में कितने होंगे। इसी ‘वोट पॉलिटिक्स’ के लिए वे चिंतित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह देश हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध सभी का है, लेकिन बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का हरगिज नहीं हैं। इसलिए, हम एसआईआर के बाद भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर निकालेंगे।’’

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पिछले तीन महीनों से ‘वोट चोरी’ और एसआईआर की बात कर रहे हैं जो कि केवल निर्वाचन आयोग का संवैधानिक अधिकार है।

भाजपा सांसद ने कहा कि जिस मुद्दे पर बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष को इतनी बड़ी हार मिली, उसके बाद भी इस बात को वे समझने को तैयार नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ये कभी सुधरने वाले नहीं हैं। ये सारा दोष ईवीएम और एसआईआर को देंगे लेकिन अपने अंदर नहीं झांकेंगे।’’

जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अब वह यदि बिहार में पर्यटन करने जाएंगे तो कांग्रेस पार्टी के सारे विधायक एक बोलेरो गाड़ी में समा जाएंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि यदि देश में एकसाथ चुनाव होता है तो हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *