साड़ी लुक में गजब ढाती हैं तान्या मित्तल

sxdsaxdsa

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल  वेस्टर्न आउटफिट के साथ ही अपने साड़ी लुक के लिए बेहद पॉपुलर हैं। वह अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस साड़ी लुक में जबर्दस्‍त गॉर्जियस दिखती हैं।

सोशल मीडिया पर अक्सर तान्‍या के अलग अलग लुक वाली फोटोस वायरल होती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया के जरिए तान्या हर महीने करीब 6 लाख रुपए तक की कमाई करती हैं।

 मूलत: मध्‍यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर, पॉडकास्टर, मोटिवेशनल स्पीकर और मॉडल के अलावा एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी है। वह अपने बिजनैस हाउस ‘हैंडमेड विद लव बाय तान्या’ की फाउंडर हैं। इसमें वो हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियां बेचती हैं।

तान्या ने शुरूआती पढ़ाई ग्वालियर के एक स्कूल से पूरी करने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्टर की पढ़ाई की।

साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म चुनी जाने के बाद तान्या ने ‘मिस एशिया टूरिज्म’ का ताज भी जीता।

एक खबर अनुसार दावा किया जाता रहा है कि तान्‍या ने  इस साल कुंभ में मची भगदड़ के दौरान अपनी सुरक्षा टीम और लोकल पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर 100 से ज़्यादा लोगों की जान बचाई थी।

एकता कपूर ने ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड वार के दौरान  ‘नागिन-7’ की नई नागिन के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी के नाम का एलान कर दिया। उसी मंच से एकता कपूर ने तान्या मित्तल को दूसरी नागिन बनाने के बारे में भी बात की।

एकता के इस खुलासे के बाद से तान्या मित्‍तल फूली नहीं समा रही हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि एकता कपूर तान्‍या के टेलेंट से इस कदर प्रभावित हैं कि वह उन्हें यूं ही जाया करना नहीं चाहती, इसलिए इस बार नहीं लेकिन अगले सीजन ‘नागिन-8’ में एकता कपूर की  नागिन निश्चित ही तान्‍या मित्‍तल ही  होंगी।