किसी खुली किताब की तरह हैं सुष्मिता सेन

0
asdedwq

19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद के एक बंगाली परिवार में पैदा हुई पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के पिता सुबीर सेन, भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर थे और उनकी मां, शुभ्रा सेन, एक जूलरी डिजाइनर हैं।

मॉडलिंग की दुनिया में सुष्मिता सेन का सफर साल 1994 में ‘फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ में एंट्री करने के साथ शुरू हुआ। साल 1994 में ही मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर सुष्मिता ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘दस्तक’ (1996) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उनकी यह डेब्‍यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप साबित हुई। सलमान के अपोजिट वाली सुष्मिता सेन की फिल्‍म ‘बीवी नं. 1’ (1999) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।  

उसके बाद उन्होंने ‘आंखें’ (2002), ‘मैं हूं ना’ (2004) और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी और अट्रैक्टिव स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस तरह देखते ही देखते वह हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक बन गई। 

करियर की शुरूआत में ही सुष्मिता ने ठान लिया था कि वह सिर्फ एक ग्लैमरस एक्ट्रेस नहीं बनेंगी बल्कि ऐसा काम करेंगी जो हर किसी के दिल में बस जाए।

इसी वजह से उन्‍होंने अलग-अलग तरह के रोल निभाए। उन्होंने न केवल मेनस्ट्रीम सिनेमा पर अपना दबदबा बनाया बल्कि अनकंवेंशनल रोल निभाकर अपने वर्सेटैलिटी भी दिखाई लेकिन उनका यह प्रयोग बॉक्‍स ऑफिस के लिहाज से सफल नहीं हो सका।

फिल्‍म निर्बाक (2015) के बाद सुष्मिता ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया।  ब्रेक के बाद, उन्होंने ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉट स्टार की सुपरहिट वेब सिरीज आर्या (2020) के साथ कमबैक किया। पॉपुलर डच क्राइम-ड्रामा ‘पेनोज़’ का ऑफिशियल रीमेक इस वेब सीरीज के लिए सुष्मिता सेन को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड भी मिला ।

उसके बाद वह’आर्या 2’ (2021) और ’आर्या 3’ (2023) में नजर आईं।  सीरीज के इन तीनों ही सीजन को दर्शकों व्‍दारा खूब पसंद किया गया। इस सीरीज में सुष्मिता का एक ऐसा  दमदार अवतार देखने को मिला, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। 

उसके बाद वह ट्रांस राइट एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ताली’ (2023) में भी नजर आई। इस फिल्‍म में उन्‍होंने अपनी डॉयलोग डिलिवरी और तीखे तेवरों की बदौलत  दर्शकों का दिल जीत लिया। 

अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली सुष्मिता ने अपने करियर में ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी ऐसे अनेक फैसले लिए हैं जिन्होंने हर किसी को हैरान किया।

सुष्मिता सेन  अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं। विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, ललित मोदी और रोहमन शॉल के साथ उनकी रिलेशनशिप खूब चर्चाओं में रही।

सुष्मिता ने अपनी तरफ से कभी अपने किसी अफेयर को छिपाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने हरदम अपनी जिंदगी को किसी खुली किताब की तरह रखा। और उनका यह खुलापन हर किसी को काफी पसंद आता रहा है।   

इस उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहने वाली सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है और वे दो बेटियों रेनी और अलीशा को गोद लेकर एक प्राउड सिंगल मदर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *