ईवीएम के दुरुपयोग पर सवाल नहीं उठा सकती, लेकिन निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल हैं: सुले

0
asdwsds

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वह विभिन्न चुनावों में विभिन्न दलों की हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अंगुली नहीं उठाएंगी, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हाल के वर्षों में निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता सवालों के घेरे में आई है।

राकांपा (एसपी) की सदस्य सुप्रिया सुले ने चुनाव सुधारों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि हाल के दिनों में निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए हैं और इसकी वजहें भी मौजूद हैं।

सुले ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं लेकिन वह इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती हैं, क्योंकि वह भी इसी ईवीएम के जरिये जीतकर चार बार संसद में पहुंची हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि वह जीत गईं तो ईवीएम ठीक थी और जब हार जाएंगी तो ईवीएम में गड़बड़ी होगी।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चुनाव प्रक्रिया में तमाम गड़बड़ियां मौजूद हैं, जिनमें चुनावी हिंसा, काले धन के इस्तेमाल, नकदी बरामदगी तथा दल-बदल निरोधक कानून के दुरुपयोग आदि के मुद्दे शामिल हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में एक भाजपा नेता के घर से नकदी बरामदगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने चुनाव में काले धन के इस्तेमाल को भी निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में एक अवरोधक बताया।

उन्होंने महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की तत्कालीन सरकार गिराने और अविभाजित राकांपा एवं शिवसेना को विभक्त करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसा दल-बदल निरोधक कानून के दुरुपयोग के कारण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *