नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी अनुषंगी कंपनी स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड (एसटीपीएल) का जियोस्टार के साथ विलय पूरा कर लिया है।
एसटीपीएल ‘स्टार’ ब्रांड का मालिक है और समूह कंपनियों को लाइसेंस देता है।
रिलायंस ने एसटीपीएल के स्टार इंडिया (जिसे अब जियोस्टार इंडिया के नाम से जाना जाता है) के साथ विलय की व्यवस्था की योजना के बारे में 14 नवंबर 2024 को सूचित किया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ जियोस्टार ने 30 नवंबर 2025 को शाम छह बजकर नौ मिनट पर (भारतीय मानक समय) कंपनी को सूचित किया है कि उक्त योजना 30 नवंबर 2025 से प्रभावी हो गई है और एसटीपीएल का जियोस्टार में विलय हो गया है।’’
जियोस्टार, रिलायंस के मीडिया कारोबार एवं वैश्विक मीडिया दिग्गज वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के नवंबर 2024 में विलय के बाद बनाया गया संयुक्त उद्यम है। संयुक्त कंपनी का मूल्य 8.5 अरब अमेरिकी डॉलर आंका गया है।
यह देश का अग्रणी मीडिया एवं मनोरंजन मंच है और जुलाई-सितंबर तिमाही में इसने 7,232 करोड़ रुपये का राजस्व और 1,322 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
इस साल फरवरी में दो प्रमुख ओटीटी मंच जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद इसने ‘जियोहॉटस्टार’ पेश किया था।