साल 2025: पुरानी री रिलीज फिल्‍मों ने मचाया गदर

5108755-untitled-47-copy

साल 2025 खत्म होकर नया साल 2026 आने वाला है। साल 2025 में यूं तो कई फिल्‍मों ने थियेटर में गदर मचाया लेकिन इस साल  सबसे कमाल की बात ये रही कि इनमें दो ऐसी  पुरानी फिल्में भी शामिल हुईं जो अपनी वास्‍तविक रिलीज पर सिनेमाघरों में कुछ खास नहीं कर सकीं लेकिन जब इन्हें  इस साल री-रिलीज किया गया तो इन्‍होंने धमाल मचा दिया।

इन री-रिलीज फिल्‍मों में से पहली फिल्‍म हर्षवर्धन राणे के लीड रोल वाली ‘सनम तेरी कसम’ और दूसरी रनबीर कपूर की ‘ये जवानी है दीवानी’ को लेकर लोगों का नॉस्टैल्जिया और प्यार इतना ज्यादा था कि लोगों ने बार-बार थियेटर जाकर इन फिल्‍मों को देखा।

फिल्‍म ‘सनम तेरी कसम’ जहां पिछली बार रिलीज होने के बाद फ्लॉप हो गई थी। वहीं इस बार री-रिलीज पर ओपनिंग डे पर ही इसने 4.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर इन ऑल लगभग 35.55 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया।

हालांकि रनबीर कपूर की फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने अपनी रियल रिलीज पर भी अच्‍छा कारोबार किया था लेकिन जब इसे साल 2025 मे री-रिलीज किया गया तो ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्‍म ने इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर इन ऑल लगभग 22.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया।