रामचरित मानस

0
bhagwan-ram_650x400_41491205388

प्रो.चित्र भूषण श्रीवास्तव 


रामचरित मानस मधुर अनुपम ग्रन्थ महान
जिसके अध्ययन मनन से निर्मल होते प्राण!
 कथा सुहावन राम की कविवर तुलसीदास
भर दी एक एक छन्द में जिनने अमर मिठास !
 ‘रामÓ रूप भगवान का, पावन उनका नाम
जिनके गुण गायन, भजन सफल करें हर काम !
 राम नाम हर दुखी के लिये बड़ा आधार
जिसकी सुखप्रद शरण से कटते दु:ख हजार !
 राम नाम का स्मरण देता मन को शांति
भक्तों को देता है बल, मिटा सकल भव-भ्रांति !
 सबका है श्री राम पर मन चाहा अधिकार
मन में गहरी भक्ति रख करें उन्हें जो प्यार !
 रामकथा मन को सदा देती विमल प्रकाश
राम को मन में बसा के कोई न कभी उदास !
 रामायण के पाठ में है आध्यात्मिक ज्ञान
सबके रक्षक और सखा सदा राम भगवान !
 रामकृपा सुखदायिनी तरू की छाँव समान
मनोवांछादायी है राम का शुभ गुणगान !
 कृपा भाव पर राम के, जिनका है विश्वास
सतत सफलता सिद्धि सब आतीं उनके पास !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *