बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को साथ आना होगा: रहमान

0
we3eedsxza

ढाका, 25 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने 17 साल के अंतराल के बाद ढाका वापसी पर अपने पहले संबोधन में बृहस्पतिवार को देशवासियों से साथ मिलकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया।

रहमान हवाई अड्डे से सीधे ढाका के जुलाई 36 एक्सप्रेसवे पर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। रहमान ने कहा, “हम चाहे जिस राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हों, चाहे जिस धर्म में विश्वास रखते हों, या हमारा किसी पार्टी से जुड़ाव न हो — सभी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एकजुट होना होगा।”

रहमान ने बांग्लादेश में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद उत्पन्न अशांति और राजनीतिक अस्थिरता के बीच यह अपील की है।

हादी पिछले साल हुए व्यापक प्रदर्शनों में एक प्रमुख चेहरा थे, जिनके बाद शेख हसीना सरकार गिर गई थी।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे रहमान (60) आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं।

सरकारी ‘बांग्लादेश सांगबाद सांगस्था’ की खबर में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग के प्रसिद्ध उद्धरण “आई हैव अ ड्रीम” का उल्लेख करते हुए रहमान ने कहा, “मेरे पास अपने देश के लोगों और अपने देश के लिए एक योजना है।”

रहमान ने कहा, “यह योजना जनता के हित में है, देश के विकास के लिए है, और देश की किस्मत बदलने के लिए है। इस योजना को लागू करने के लिए मुझे देश के सभी लोगों का समर्थन चाहिए। अगर आप हमारे साथ खड़े होंगे, तो इंशाअल्लाह, हम अपनी योजना लागू कर पाएंगे।”

उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं जहां लोग जाति, पंथ और विश्वास के भेद के बिना शांतिपूर्ण माहौल में रह सकें।

उन्होंने कहा, “हमारे देश में पहाड़ी और मैदानी इलाकों के लोग हैं। मुसलमान, हिंदू, बौद्ध और ईसाई हैं। हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर महिला, पुरुष और बच्चा अपने घर से सुरक्षित रूप से निकल सके और सुरक्षित रूप से वापस आ सके।”

वर्ष 2001 से 2006 तक बीएनपी के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सहयोगी रही जमात-ए-इस्लामी अब उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही है क्योंकि अंतरिम सरकार ने देश के कठोर आतंकवाद-रोधी कानून के तहत एक कार्यकारी आदेश के जरिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

साल 1971 के स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए रहमान ने कहा, “हमें 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में लाखों शहीदों के बलिदान से प्रिय मातृभूमि हासिल हुई थी।”

उन्होंने सात नवंबर 1975 की क्रांति, 1990 के खिलाफत विरोधी आंदोलन, और पांच अगस्त 2024 के विद्रोह को देश की स्वतंत्रता व संप्रभुता की रक्षा का संघर्ष बताया।

रहमान ने कहा, “2024 में, उस दिन छात्रों और हर वर्ग के लोगों ने इस देश की स्वतंत्रता व संप्रभुता की रक्षा की।”

रहमान ने यह भी कहा कि बांग्लादेश के लोग अब अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और अभिव्यक्ति के अधिकार को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं।

उन्होंने लोगों से अपनी बीमार मां और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया ढाका के एवरेकेयर अस्पताल के ‘इंटेंसिव केयर यूनिट’ (आईसीयू) में इलाज करा रही हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री हसीना की पार्टी अवामी लीग पर चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंध लगा है, ऐसे में फरवरी में होने वाले चुनाव में बीएनपी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *