प्रधानमंत्री मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे

0
1757746642New-Project-2025-09-12T165200.067

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा प्रख्यात कलाकार राम सुतार ने बनाई है और बोरदोलोई के नाम पर बने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर स्थापित की गई है।

सुतार ने मुगलों को हराने वाले महान अहोम सेनापति लचित बोड़फूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा भी जोरहाट में बनाई थी, जिसका अनावरण भी प्रधानमंत्री ने मार्च 2024 में किया था। सुतार का बुधवार को 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण करने के बाद, प्रधानमंत्री 4,000 करोड़ रुपये लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और वहां लगभग 15 मिनट रुकेंगे।

इसके बाद वह टर्मिनल भवन के ठीक बाहर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सभा के पश्चात, मोदी बशिष्ठ क्षेत्र में भाजपा के राज्य मुख्यालय की ओर रोड शो करेंगे जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री राज्य में भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगे। उन्होंने इसे पार्टी के लिए ‘‘ऐतिहासिक अवसर’’ बताया।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री शहर के खानापाड़ा इलाके में कोइनाधोरा में स्थित राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत मोदी विभिन्न विद्यालयों के 25 मेधावी छात्रों से संवाद से करेंगे। इसके बाद वह ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज शिप ‘चराइदेव’ में लगभग आधे घंटे तक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री 1979 में शुरू हुए असम आंदोलन के दौरान मारे गए 860 लोगों की स्मृति में बनाए गए नए शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इसके साथ ही वह शहीदों की दीर्घा का भी अवलोकन करेंगे, जहां आंदोलन में जान गंवाने वाले 860 लोगों की प्रतिमाएं लगी हैं, और प्रथम शहीद खर्गेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ और नामरूप के लिए रवाना होंगे, जहां वह 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह परियोजना राज्य के विकास और प्रगति को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री नयी दिल्ली रवाना होने से पहले नामरूप में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मां कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की भूमि पर हार्दिक स्वागत है।’’

उन्होंने कहा, “शनिवार और रविवार को मोदी असम में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *