नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोहा में विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे शतरंज में भारत के बढते कद की बानगी मिलती है ।
एरिगेसी स्विस राउंड में 15 अंक के साथ शीर्ष पर रहे । उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया लेकिन सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से 2.5 . 1.5 से हारकर तीसरे स्थान पर रहे ।
विश्व ब्लिट्ज में पदक जीतने वाले वह विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हो गए ।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ शतरंज में भारत का दबदबा बरकरार । अर्जुन एरिगेसी को फिडे रैपिड चैम्पियनशिप में कांस्य के बाद दोहा में फिडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने पर बधाई । उनका कौशल, जुनून और संयम असाधारण है ।’’
उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ उनकी सफलता से हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी । उन्हें मेरी शुभकामनायें ।’’