प्रीति जिंटा ने आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की सराहना की

0
dwqsdwsww

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने निर्देशक आदित्य धर की नवीनतम फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की और इसे अब तक की देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया।

रणवीर सिंह-अभिनीत ‘धुरंधर’ पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें अभिनेता संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए।

इस फिल्म की कहानी कंधार विमान अपहरण, 2001 का संसद हमला और 26/11 मुंबई हमलों जैसी भू-राजनीतिक एवं आतंकी घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित गुप्त खुफिया अभियानों के इर्द-गिर्द घूमती है।

प्रीति ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर ‘धुरंधर’ फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने फिल्म को ‘‘कच्ची, सच्ची और बेहतरीन अभिनय से सजी हुई’’ बताया। उन्होंने फिल्म के संगीत की भी सराहना की।

उन्होंने लिखा, “आज का दिन खास था। काफी समय बाद मैंने अकेले थिएटर में कोई फिल्म देखी। दोपहर का शो खचाखच भरा हुआ था और यह एक शानदार अनुभव रहा। यह शायद पिछले काफी लंबे समय में देखी गई मेरी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म बेहद सच्ची है और रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी सहित सभी कलाकारों का अभिनय लाजवाब है। फिल्म का संगीत दिल छू लेने वाला है और सबसे ज्यादा मुझे आदित्य धर का निर्देशन पसंद आया।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उन अनजान पुरुषों, महिलाओं और देशभक्तों के नाम एक प्रेम पत्र है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए खुद को खतरे में डाला।’’

प्रीति जल्द ही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं और इसे ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ के बैनर तले आमिर खान द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *