एकता कपूर के प्रोजेक्‍ट में नजर आएंगी नीलम गिरी ?

dfrrefdfeds

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी बेशक ‘बिग बॉस 19’ के घर से 12 वीं पोजीशन लेकर बाहर हो चुकी हैं लेकिन बिग बॉस के घर में उनके सफर को बिल्कुल भी भुलाया नहीं जा सकता।

नीलम ने शो ‘बिग बॉस 19’ में अपनी खूबसूरती, मनोरंजन और सच्चाई से हर किसी का दिल जीत लिया। इसी वजह से नीलम इस सीजन की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक बन गईं। इस तरह अचानक शो से बाहर होने का उनके फैंस को जबर्दस्‍त सदमा लगा है।

3 सितंबर 1997 को उत्‍तर प्रदेश के बलिया में पैदा हुई नीलम गिरी ने अवधेश मिश्रा द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्‍म ‘बाबुल’ (2021) से अपने करियर की शुरुआत की । उसके बाद वह ‘इज्जत घर’ (2022), ‘टुन टुन’ (2022) और ‘कलाकंद’ (2022) जैसी लगभग एक दर्जन फिल्‍में कर चुकी हैं। 

कहा जाता है कि नीलम के टिकटॉक वीडियो को देखने के बाद  भोजपुरी के सुपर स्‍टार पवन सिंह ने उन्हें  वीडियो ‘धनिया हमार नया बड़ी हो’ में लिया। इस म्‍यूजिक वीडियो की सफलता से प्रेरित होकर अवधेश मिश्रा ने उन्हें  फिल्‍म ‘बाबुल’ (2021) के लिए कास्‍ट किया।

बिग बॉस हाउस से बाहर होने पर सदमाग्रस्‍त उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जिसके अनुसार नई प्रतिभाओं को बड़े डिजिटल ब्रेक देने के लिए मशहूर बालाजी टेलीफिल्म्स ने नीलम को एक यूट्यूब प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है। 

इस खबर के सामने आते ही नीलम के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। यदि यह खबर सच साबित हुई तो नीलम के करियर के लिए यह एक बडा ब्रेक साबित हो सकता है।