हैदराबाद, 14 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी तथा उनकी इंटर मियामी टीम के साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज एवं रोड्रिगो डी पॉल का यहां आयोजित ‘जीओएटी भारत दौरा 2025’ के दूसरे चरण में खेल प्रेमियों, विशेषकर युवाओं का मनोरंजन करने के लिए रविवार को आभार जताया।
शनिवार शाम हैदराबाद में मेस्सी का कार्यक्रम सुव्यवस्थित तैयारी, सुनियोजित योजना और अनुशासन के कारण सकारात्मक तरीके से समाप्त हुआ।
रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं जी.ओ.ए.टी. (सर्वकालिक महान) मेस्सी, फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और हमारे शहर हैदराबाद में आकर खेल प्रेमियों, विशेषकर युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हम हमारे नेता राहुल गांधी के भी आभारी हैं जिन्होंने हमारे साथ इसमें शामिल होकर इस शाम को यादगार बना दिया।’’
रेड्डी ने शहर भर में तैनात किए गए सभी अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों, आयोजकों और स्टाफ का भी यह सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया कि तेलंगाना दुनिया के सामने यह दिखाने में सक्षम हो कि ‘‘तेलंगाना का अर्थ है खेल, तेलंगाना का अर्थ है उत्कृष्टता और तेलंगाना का अर्थ है आतिथ्य-सत्कार।’’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से सभी खेल प्रेमियों और प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने ‘‘हमारे अतिथियों की मेजबानी करते समय’’ अनुशासित और उत्कृष्ट व्यवहार प्रदर्शित किया।
अर्जेंटीना के जाने-माने फुटबॉलर ने लगभग खचाखच भरे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपने कौशल का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने उस कौशल की झलकियां दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया जिसके कारण उन्हें खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
मेस्सी ने लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल के साथ ‘जीओएटी कप पेनल्टी शूटआउट’ में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक भी आयोजित किया जिसके बाद वे स्टेडियम से रवाना हुए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी फुटबॉल किट पहने नजर आए।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खिलाड़ियों और मुख्यमंत्री के साथ सम्मान समारोह में शामिल हुए।