नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर अपने 111 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 46 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
एनएसई पर शेयर की शुरुआत 162.50 रुपये पर हुई जो निर्गम मूल्य से 46.40 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 55.58 प्रतिशत बढ़कर 172.70 रुपये पर पहुंच गया।
बीएसई पर शेयर 45.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161.20 रुपये सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई और एनएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन क्रमशः 77,355.07 करोड़ रुपये और 77,273.83 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 2,439 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं।
ई-कॉमर्स कंपनी के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 79.02 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए 105-111 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
आईपीओ 4,250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,171 करोड़ रुपये के 10.55 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।