मणिपुर: एनपीपी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक इरेंगबाम सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया

former-manipur-minister-hemochandra-singh-quits-congress

इम्फाल, चार दिसंबर (भाषा) मणिपुर में ‘नेशनल पीपुल्स पार्टी’ (एनपीपी) ने कांग्रेस के पूर्व नेता इरेंगबाम हेमोचंद्र सिंह को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यहां एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि एनपीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनराड के. संगमा ने यह नियुक्ति की है। बयान के अनुसार सिंह की नियुक्ति 2028 तक के लिए की गई है।

इम्फाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार कांग्रेस के विधायक रहे इरेंगबाम ने मार्च 2024 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते हुए उन्होंने आलाकमान में ‘विश्वास की कमी’ का हवाला दिया था।

मणिपुर विधानसभा 60 सदस्यीय है, जिसमें से एनपीपी के छह विधायक हैं।