‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में नजर आएंगी, महिमा चौधरी

asdasqsza

महिमा चौधरी ने फिल्म मेकर सुभाष घई व्‍दारा निर्मित और निर्देशित फिल्‍म ‘परदेस’ (1997) से बॉलीवुड में डेब्‍यू करते हुए पहली फिल्‍म से ही  पहचान बनाई।  

फिल्‍म ‘परदेस’ (1997) में शाहरूख खान के अपोजिट कुसुम के किरदार में महिमा ने अपनी सादगी, प्यारी मुस्कान के साथ बेपनाह खूबसूरती और उम्‍दा अदाकारी का जादू चलाते हुए  लाखों लोगों का दिल जीत लिया।  फिल्म ‘परदेस’ (1997) के लिए महिमा चौधरी को बेस्ट फीमेल डेब्‍यू एक्ट्रेस कैटेगरी में फिल्‍म फेयर अवार्ड मिला।

13 सितंबर, 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पैदा हुई महिमा चौधरी ने मॉडलिंग और टीवी एड्स में काम करके अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्‍हैं ‘परदेस’ (1997) मिली।

‘परदेस’ (1997) के बाद महिमा चौधरी ‘दाग: द फायर’ (1999), ‘दिल क्या करे’ (1999), ‘धड़कन’ (2000), ‘कुरुक्षेत्र'(2000), ‘लज्जा’ (2001) ‘दिल है तुम्‍हारा’ (2002), और ‘बागबान’ (2003) जैसी अनेक कामयाब फिल्मों में नजर आईं।

साल 2006 में महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी के साथ शादी की। उसके बाद साल 2007 में उन्‍होंने बेटी अरियाना का वेलकम किया। शादी और फिर मां बन जाने के बाद महिमा ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार पर ध्यान देने लगीं लेकिन बदकिस्‍मती से साल 2013 में उनकी शादी टूट गई।  

पति से अलग होने के बाद महिमा अपनी बेटी की परवरिश सिंगल मदर बनकर की। कई सालों तक इंडस्ट्री से गायब रहने के बाद पिछले महिमा ‘द सिग्नेचर’ (2024), ‘इमरजेंसी’ (2025) और ‘नादानियां’ (2025) जैसी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन करियर के लिहाज से ये फिल्‍में उनके लिए कुछ खास नहीं रहीं।

इन दिनों महिमा फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्‍म में महिमा लीड रोल में हैं, जबकि उनके साथ संजय मिश्रा, व्योम और पलक ललवानी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्‍म महिमा के करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।