निर्देशक अनुराग बासु की, श्रीलीला और कार्तिक आर्यन अभिनीत मुख्य भूमिकाओं वाली म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी है’ का टाइटल 1990 की क्लासिक फिल्म ‘आशिकी’ के लोकप्रिय गीत से प्रेरित है।
फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी है’ एक बड़े बजट की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज डेट 1 मई 2026 अनाउंस की जा चुकी है।
इस प्रोजेक्ट को पहले ‘आशिकी 3’ के रूप में बनाया जाने वाला था लेकिन मुकेश भट्ट और भूषण कुमार के बीच व्यावसायिक मतभेदों के चलते इसे ‘आशिकी’ फ्रेंचाइज से अलग कर एक अलग फिल्म के रूप में शुरू करने की प्लानिंग पर काम किया गया।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ इस साल बीती दीवाली पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसे साल के आखिर में क्रिसमस वीक में 31 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। इस तरह यह फिल्म कार्तिक की इस साल की आखिरी रिलीज होगी।
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक समकालीन प्रेम कहानी है जिसमें कॉमेडी और इमोशन दोनों के भरपूर एलिमेंट रखे गये हैं। समीर विव्दांस व्दारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का निर्माण करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन कर रहा है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी।
पिछले साल फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बाद से कार्तिक काफी बिजी चल रहे हैं। उनके पाइप लाइन में मृगदीप सिंह लांबा व्दारा निर्देशित फंतासी कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म ‘नागजिला’ भी है। कार्तिक आर्यन व्दारा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ की जा रही यह दूसरी फिल्म है।
रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक की ‘नागजिला’ में साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि अपनी पिछली परफॉर्मेंस के जरिए राशि ने मेकर्स को काफी इंप्रेस किया है।
राशि ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘योद्धा’ जैसी दो बिल्कुल अलग फिल्मों के किरदारों से खुद को साबित किया है। राशि ने हाल ही में फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ भी साइन की है जो उनके पिछले काम से बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है।
फिल्म ‘नागजिला’ में कार्तिक ‘प्रेमवदेश्वर प्यारे चंद’ नामक इच्छाधारी नाग की भूमिका में नजर आएंगे। निश्चित तौर पर यह कार्तिक के करियर के लिए एक एक्सपेरीमेटल फिल्म है। यह फिल्म अगले 14 अगस्त को आएगी।
कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग भी कर रहे है। इसके अलावा उनके हिस्से में ‘चक दे इंडिया’ फेम निर्देशक शिमित अमीन की फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ भी हैं।
सच्ची घटना से प्रेरित देशभक्ति और साहस की कहानी बयां करती इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभा रहे हैं। ‘कैप्टन इंडिया’ की शूटिंग अगले साल भारत और मोरक्को में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्मों के बाद कार्तिक और लव रंजन एक बार फिर एक साथ एक फैमिली ड्रामा फिल्म करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल पूर्वाध के आखिर तक शुरू होगी।
