बेंगलुरु, दो दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एकता का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के आवास पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने साथ में नाश्ता किया।
सत्ता को लेकर जारी खींचतान के बीच कुछ ही दिन पहले दोनों नेताओं ने साथ में नाश्ता किया था।
सिद्धरमैया यहां उपमुख्यमंत्री के सदाशिवनगर स्थित आवास पर पहुंचे, जहां शिवकुमार और उनके भाई तथा पूर्व कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने उनका स्वागत किया।
हालांकि, इसे एक सौहार्द यात्रा के रूप में पेश किया जा रहा है क्योंकि तीन दिन पहले शिवकुमार इसी तरह नाश्ते के लिए मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर गए थे। शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि वह और मुख्यमंत्री दोनों एक टीम के रूप में मिलकर काम करते रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सिद्धरमैया को नाश्ते पर आमंत्रित किया है ताकि कर्नाटक से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनों ‘‘भाइयों की तरह काम कर रहे हैं’’। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई में कोई गुटबाजी नहीं है तथा उन्होंने भ्रम पैदा करने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया।
नेतृत्व के मुद्दे पर दोनों ने कहा कि वे आलाकमान की बात मानेंगे।
इस घटनाक्रम को दोनों के बीच नेतृत्व की खींचतान को रोकने के लिए आलाकमान द्वारा उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है और यह संकेत देता है कि सिद्धरमैया फिलहाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे, खासकर आठ दिसंबर से शुरू होने वाले बेलगावी विधानसभा सत्र से पहले।