कल्याणी प्रियदर्शन के लिए ये साल बहुत खास रहा है। इस साल कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में बनी उनकी सुपरहीरो ड्रामा ‘लोका चैप्टर 1’ (2025) साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो चुकी है।
महज 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई कर पाएगी।
दुलकर सलमान व्दारा प्रोड्यूस और डोमिनिक अरुण व्दारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी को खूब इंप्रेस किया।
28 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ (2025) को इस 20 अक्टूबर को को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ऑन स्ट्रीम किया जा चुका है।
‘लोका चैप्टर 1’ (2025) में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन मशहूर डायरैक्टर प्रियदर्शन की बेटी है। कल्याणी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ में असिस्टैंट प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम कर चुकी है।
कल्याणी ने फिल्म ‘हैलो’ (2017) से एक्टिंग में डेब्यू किया। उसके बाद ‘हीरो’ (2019), मलयालम फिल्म ‘वरने अवश्यमंद’ (2020) और ‘ब्रो डैडी’ (2022) जैसी फिल्मों में काम किया।
कल्याणी को असल पहचान फिल्म ‘हृदयम’ (2022) से मिली। लेकिन ‘लोका: चैप्टर 1’ (2025) ने कल्याणी का पूरा करियर ही पलट दिया है ।
कल्याणी ने अब तक महज 7 फिल्में ही की हैं। लेकिन उनका नाम टॉप मलयालम एक्ट्रैस के तौर पर स्थापित हो चुका है। यह मुकाम उन्होंने अपनी मेहनत से बनाया है।