स्पेन से हारकर दसवें स्थान पर रही भारतीय महिला जूनियर टीम

0
e3edesxd

सैंटियागो, 12 दिसंबर (भाषा) भारत को एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के अंतिम क्लासिफिकेशन मैच में स्पेन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और इस तरह से वह प्रतियोगिता में दसवें स्थान पर रहा।

भारत की तरफ से एकमात्र गोल कनिका सिवाच ने 41वें मिनट में किया जबकि स्पेन की तरफ से नतालिया विलनोवा (16वें) और एस्थर कैनालेस (36वें) ने एक-एक गोल किया।

पहले क्वार्टर में काफी रोमांचक खेल देखने को मिला। इस दौरान स्पेन एक समय गोल करने के बेहद करीब पहुंच गया था लेकिन भारतीय गोलकीपर निधि ने दो अवसरों पर शानदार बचाव करके गोल नहीं होने दिया। स्पेन को 14वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे निधि ने एक बार फिर से बचा दिया।

दूसरे क्वार्टर के शुरुआती क्षणों में स्पेन ने जवाबी हमला किया और नतालिया विलनोवा ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। भारतीय टीम ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन स्पेन की रक्षापंक्ति ने उसकी एक नहीं चलने दी।

भारत का तरफ से सोनम ने 36वें मिनट में गोल कर दिया था लेकिन स्पेन ने वीडियो रेफरल लिया जिसके बाद यह गोल रद्द कर दिया गया। स्पेन ने इसके बाद दूसरा गोल करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

भारत को 41वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। सिवाच ने स्पेनिश गोलकीपर को छकाकर भारत का खाता खोला। भारत ने अंतिम क्वार्टर में बराबरी का गोल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन स्पेन की रक्षापंक्ति ने कुछ शानदार बचाव करके अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *