नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के दौरान कहा कि भारत रूस-यूक्रेन संघर्ष में तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति के पक्ष में है।
मोदी ने कहा कि यह संघर्ष संवाद और कूटनीति के माध्यम से खत्म होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम इस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं।”
इस दौरान पुतिन ने कहा कि रूस इस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहा है।