आमिर खान की डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) और ‘जो जीता वही सिकंदर’ (1992) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरूआत करने वाले आमिर खान के भांजे इमरान खान ने डायरेक्टर अब्बास टायरवाला व्दारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ (2008) में बतौर लीड एक्टर धमाल मचा दिया था।
आमिर खान व्दारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ (2008) में इमरान के अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थी। सिर्फ 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने, न केवल 84 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया बल्कि इस फिल्म के लिए इमरान को बेस्ट डेब्यूटेंट का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ (2008) के बाद इमरान खान बॉलीवुड में तेजी से आगे बढ़े। उन्हें ‘किडनैप’ (2008), ‘लक’ (2009), ‘आई हेट लव स्टोरीज’ (2010) और ‘ब्रेक के बाद’ (2010) जैसी कई फिल्में मिली लेकिन इनमें से एक भी सफल नहीं हो सकी।
इमरान खान की कॉमिक फिल्म ‘देहली बेली’ (2011) और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ (2011) ने काफी अच्छा बिजनेस किया लेकिन इसका कोई व्यक्तिगत लाभ इमरान खान को मिल पाता कि उसके पहले ही इमरान के करियर में ‘एक मै और एक तू’ (2012), ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ (2013) और ‘गौरी तेरे प्यार मे’ (2013) जैसी नाकाम फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया।
इस तरह उनका करियर ज्यादा चला नहीं। इमरान खान को आखिरी बार निखिल आडवाणी की ‘कट्टी बट्टी’ (2015) में कंगना रनौत के साथ देखा गया था। उसके बाद से पिछले एक दशक से वे फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं।
लेकिन 42 साल के हो चुके इमरान खान अब एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। डायरेक्टर दानिश असलम के साथ वो एक फिल्म कर रहे हैं जिसमें उनके अपोजिट को-स्टार भूमि पेडनेकर हैं। इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना है।
इमरान खान ने साल 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की। साल 2014 में इस कपल ने बेटी इमारा का वेलकम किया। और उसके बाद साल 2019 में इमरान और अवंतिका का तलाक हो गया।