वाशिंगटन, एक दिसंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह अक्टूबर में मिले अपने एमआरआई परीक्षण के नतीजे जारी करेंगे।
फ्लोरिडा से वाशिंगटन वापस जाते समय पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, “अगर आप चाहते हैं, तो मैं इसे जारी कर दूंगा।”
उन्होंने कहा कि एमआरआई के नतीजे “एकदम सही” थे।
व्हाइट हाउस अब तक यह बताने से मना करता रहा है कि पिछले महीने ट्रंप के शारीरिक परीक्षण के दौरान एमआरआई क्यों कराया गया था, या उनके शरीर के किस हिस्से का एमआरआई कराया गया था।
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि राष्ट्रपति की वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में “नियमित शारीरिक परीक्षण के तहत” “एडवांस इमेजिंग” की गई और परिणामों से पता चला है कि ट्रंप “असाधारण तौर पर शारीरिक रूप से स्वस्थ” हैं।
ट्रंप ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात का “कोई पता नहीं” है कि उनके शरीर के किस हिस्से का एमआरआई हुआ है।
उन्होंने कहा, “यह तो बस एक एमआरआई था। शरीर का कौन सा हिस्सा? यह दिमाग नहीं था क्योंकि मैंने एक संज्ञानात्मक परीक्षण दिया था और उसमें मैं अव्वल रहा।”