नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदंबिका पाल ने इंडिगो एयरलाइन की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाते हुए कहा कि सप्ताहांत में कई सांसदों को अपने क्षेत्रों में लौटने में परेशानी आएगी और सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।
पाल ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि शुक्रवार को संसद की बैठक होने के बाद सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लौटते हैं और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने दिल्ली से बाहर जाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इंडिगो की 400 उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं। मेरी खुद की शाम की उड़ान निरस्त हो गई। कल सुबह की उड़ान थी, वह निरस्त हो गई। अगर डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने उड़ान ड्यूटी समय सीमा तय की है तो आखिर यात्रियों की सुरक्षा, उनके प्रति विश्वसनीयता और जवाबदेही किसकी रहेगी।’’
भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘हम पांच मिनट देरी से पहुंचते हैं तो एयरलाइन प्रतीक्षा नहीं करतीं और आज डीजीसीए ने अगर विमानन कंपनियों पर निगरानी के लिए कोई नियम बनाया है तो इंडिगो उसका पालन नहीं कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि जिस कारण सैकड़ों उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सांसद सप्ताहांत में अपने क्षेत्रों में कैसे पहुंचेंगे तथा सोमवार को संसद में कैसे लौटेंगे?
पाल ने कहा कि इस स्थिति को सामान्य किया जाए और सरकार हस्तक्षेप करे।
उन्होंने यह मांग भी कि ऐसी स्थिति में टिकट निरस्त होने पर यात्रा की वैकल्पिक व्यवस्था या राशि लौटाने की व्यवस्था होनी चाहिए।