Beauty प्राकृतिक सौंदर्य व बालों की देखभाल के घरेलू उपाय Focus News 29 December 2025 0 *दाग-धब्बों युक्त त्वचा के लिए*नारियल के पानी में खीरे का रस मिलाकर कॉटन की सहायता से त्वचा पर लगाएँ। नियमित प्रयोग से त्वचा साफ़, दाग-धब्बों से मुक्त और निखरी हुई दिखाई देगी।*ऑयली त्वचा की समस्या के लिए*शहद और कच्चे दूध को समान मात्रा में मिलाकर नियमित रूप से त्वचा पर लगाएँ। इससे अतिरिक्त तैलीयपन कम होगा और त्वचा में प्राकृतिक चमक आएगी।*झड़ते बालों की समस्या के लिए*बादाम के तेल में शहद मिलाकर बालों में लगभग 20 मिनट तक लगाएँ। इसके प्रयोग से बालों का झड़ना कम होगा तथा बाल मजबूत, चमकदार और आकर्षक बनेंगे।*निखरी रंगत के लिए*शहद और नींबू के रस को समान मात्रा में मिलाकर त्वचा पर लगभग 15 मिनट तक लगाएँ। यह उपाय त्वचा को स्वच्छ और उज्ज्वल बनाता है।*मुंहासों की समस्या के लिए*दालचीनी पाउडर को शहद में मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगभग 20 मिनट तक लगाएँ। यह पैक मुंहासों को कम करने में सहायक है।*सुंदर और आकर्षक त्वचा के लिए*पपीते के पल्प में शहद मिलाकर फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाएँ। इससे त्वचा को कोमलता और प्राकृतिक निखार प्राप्त होता है।*अनचाहे रोयों की समस्या के लिए*कच्चे पपीते के पल्प को नियमित रूप से त्वचा पर हल्के हाथों से मलें। इससे अनचाहे रोयों की समस्या में कमी आती है और त्वचा में निखार आता है। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post navigation Previous: उत्तर कोरिया ने किया लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षणNext: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यक्रम के लिए दो अरब डॉलर देने की घोषणा की More Stories Beauty मोती बढ़ाए सौंदर्य और साख Focus News 8 December 2025 Beauty आप भी ला सकती हैं अपने में आकर्षण Focus News 28 November 2025 Beauty सौंदर्य प्रसाधन-प्रयोग कीजिए मगर संभल कर Focus News 27 November 2025 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ