प्राकृतिक सौंदर्य व बालों की देखभाल के घरेलू उपाय

0
sde32454ewe
*दाग-धब्बों युक्त त्वचा के लिए*
नारियल के पानी में खीरे का रस मिलाकर कॉटन की सहायता से त्वचा पर लगाएँ। नियमित प्रयोग से त्वचा साफ़, दाग-धब्बों से मुक्त और निखरी हुई दिखाई देगी।
*ऑयली त्वचा की समस्या के लिए*
शहद और कच्चे दूध को समान मात्रा में मिलाकर नियमित रूप से त्वचा पर लगाएँ। इससे अतिरिक्त तैलीयपन कम होगा और त्वचा में प्राकृतिक चमक आएगी।
*झड़ते बालों की समस्या के लिए*
बादाम के तेल में शहद मिलाकर बालों में लगभग 20 मिनट तक लगाएँ। इसके प्रयोग से बालों का झड़ना कम होगा तथा बाल मजबूत, चमकदार और आकर्षक बनेंगे।
*निखरी रंगत के लिए*
शहद और नींबू के रस को समान मात्रा में मिलाकर त्वचा पर लगभग 15 मिनट तक लगाएँ। यह उपाय त्वचा को स्वच्छ और उज्ज्वल बनाता है।
*मुंहासों की समस्या के लिए*
दालचीनी पाउडर को शहद में मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगभग 20 मिनट तक लगाएँ। यह पैक मुंहासों को कम करने में सहायक है।
*सुंदर और आकर्षक त्वचा के लिए*
पपीते के पल्प में शहद मिलाकर फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाएँ। इससे त्वचा को कोमलता और प्राकृतिक निखार प्राप्त होता है।
*अनचाहे रोयों की समस्या के लिए*
कच्चे पपीते के पल्प को नियमित रूप से त्वचा पर हल्के हाथों से मलें। इससे अनचाहे रोयों की समस्या में कमी आती है और त्वचा में निखार आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *