गुवाहाटी, दो दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को सभी समुदायों को साथ लेकर ‘बोर असोम’ या ‘महान असम’ के निर्माण का संकल्प लिया।
उन्होंने यह टिप्पणी ‘असम दिवस’ के अवसर पर की, जो अहोम साम्राज्य के संस्थापक चाओलुंग सुकाफा के 1228 ई. में असम आगमन की याद में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज के दिन, स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा असम आए थे, जिन्होंने हमारी भूमि और विरासत की नींव रखी थी। असोम दिवस मनाते हुए, हम ‘बोर असोम’ के निर्माण में जुटे रहने का संकल्प लेते हैं, जैसी उन्होंने कल्पना की थी गर्वित, मजबूत और एकजुट असम।’’
शर्मा ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया।
शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में, ‘‘असम के भाई-बहनों को असोम दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं’’ दीं।
शाह ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह अवसर “अहोम युग की महिमा” को याद दिलाता है और असम की समृद्ध संस्कृति की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि सु-का-फा विश्वविद्यालय चराइदेव में स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘…हम स्वर्गदेव सु-का-फा द्वारा परिकल्पित ‘बोर असोम’ को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं।”