पंजाब में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले सामने आये : विदेश मंत्री जयशंकर

0
dfef3e34e

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को बताया कि देश में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले पंजाब में सामने आये हैं।

उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर देते हुए जयशंकर ने, “जहां तक राज्यों का सवाल है, मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले पंजाब राज्य से हैं।”

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मानव तस्करी के मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) और एक तथ्य अन्वेषण समिति गठित की है।

विदेश मंत्री ने पंजाब सरकार का उल्लेख करते हुए कहा, “उनके द्वारा हमें दी गई जानकारी के अनुसार, 58 अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 25 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, और 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने कहा, “हरियाणा में, 2,325 मामले दर्ज किए गए हैं और 44 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तथा 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, गुजरात राज्य द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।”

अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गये लोगों के बारे में पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में, विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने कुछ साल पहले एक मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ गठित किया था और आज मानव तस्करी के मामले उसकी जांच के दायरे में आते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों ने भी मानव तस्करी के मामलों की जांच शुरू की है।

जयशंकर ने जानकारी दी, “एनआईए ने मानव तस्करी के 27 मामले दर्ज कर जांच की है, जिसके परिणामस्वरूप 169 गिरफ्तारियां हुई हैं और 132 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोपपत्र दायर किए गए हैं। एनआईए ने सात अगस्त को हरियाणा और पंजाब में दो अहम तस्करों को गिरफ्तार किया और फिर दो अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में दो और लोगों को गिरफ्तार किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *