नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) फोर्टिस हेल्थकेयर ने बेंगलुरु स्थित पीपल ट्री हॉस्पिटल को 430 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बेंगलुरु के यशवंतपुर में स्थित 125 बिस्तरों वाले अस्पताल के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह सौदा टीएमआई हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के 100 प्रतिशत अधिग्रहण के माध्यम से पूरा किया जाएगा, जिसके तहत पीपल ट्री हॉस्पिटल का व्यवसाय संचालित होता है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उक्त अधिग्रहण फोर्टिस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इंटरनेशनल हॉस्पिटल लिमिटेड (आईएचएल) द्वारा किया जाएगा।