मेरे लिये संगठन और पार्टी कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं : पंकज चौधरी

0
ASDWWQSQ

लखनऊ, 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रविवार को कहा कि उनकी नजर में संगठन और पार्टी कार्यकर्ता ‘सर्वोपरि’ हैं और नेतृत्व के अपने मूल मंत्र ‘संगठन, संपर्क, संवाद और समन्वय’ के आधार पर वह पार्टी को मजबूत बनाने के लिये काम करेंगे।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राजधानी में आयोजित एक समारोह में उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किये जाने के बाद कहा कि वह सात बार महराजगंज से सांसद और कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्हें अब तक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

उन्होंने कहा, ”मेरी नई जिम्मेदारी अब तक मिली तमाम जिम्मेदारियों से अधिक गंभीर और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे विश्वास है कि गौरवशाली कार्यकर्ताओं का स्नेह और समर्पण इस महान दायित्व के निर्वहन में मेरी मदद करेगा। इससे पहले अब तक 15 प्रदेश अध्यक्षों ने अपने अनुभवों से प्रदेश में भाजपा को सींचा है। मैं सभी के अनुभवों से सीखने और मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी प्रयास करूंगा।”

चौधरी ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का दायित्व मिलने से वह उत्साहित, रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ ‘संघ परिवार’ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी जैसी लोकतांत्रिक पार्टी में ही संभव है कि उनके जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भी एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

उनके मुताबिक, भाजपा में ना परिवारवाद चलता है और ना ही जातिवाद।

चौधरी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल में कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम और कोष के रूप में चार सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं और इनमें कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।

उन्होंने कहा, ”मेरे मन में अपने कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत आदर है और आज इस मंच से मैं पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप मेरे लिए सर्वोपरि हैं। आपके लिए मैं लडूंगा और अडूंगा। आपकी बात भी सुनूंगा और समाधान खोजने के सारे प्रयास करूंगा।”

चौधरी ने कहा, ”केवल आदेश देना ही नेतृत्व नहीं होता। मेरे लिए नेतृत्व के मायने हैं-बड़प्पन के साथ सब की बात सुनना और समाधान के हर संभव प्रयास करना। मुझे शासन नहीं करना है बल्कि भूमिका अदा करनी है। मुझे एक समन्वयकर्ता की, समाधान खोजकर्ता की, पूरे परिवार को एक साथ लेकर चलने वाले एक मुखिया की भूमिका अदा करनी है।”

उन्होंने कहा कि वह नेतृत्व के अपने चार मूल मंत्रों ‘संगठन, संपर्क, संवाद और समन्वय’ के जरिये काम करेंगे।

भाजपा नेता ने कहा ”संगठन और सरकार के बीच समन्वय, आपकी बातें, आपके विचार एवं आपकी समस्याएं सरकार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मेरी है। सरकार के जनहितकारी कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी, दोनों की ही है। कार्यकर्ता ही असली पूंजी और असली ताकत है।”

चौधरी ने कहा, ”हमारे पास तमाम पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व पदाधिकारी हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि इन सबके राजनीतिक अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलता रहे और उनके अनुभव से पार्टी समृद्ध होती रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि भाजपा परिवार और संगठन को और ऊंचाइयों तक ले जाऊं।”

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री चौधरी को रविवार को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *