जयपुर, 10 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को प्रवासी राजस्थानियों का आह्वान किया है कि वे मातृभूमि का कर्ज चुकाने के लिए यहां अधिक से अधिक निवेश करें।
बागडे यहां पहले ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को मजबूत करने में सदा मदद की है। यह सम्मेलन राजस्थान के प्रवासियों के आर्थिक योगदान को राष्ट्रीय विकास से जोड़ने का बहुत बड़ा माध्यम है।
उन्होंने राजस्थान को भक्ति और शक्ति के साथ लक्ष्मी पुत्रों की धरती बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पहल से एक साथ इतने प्रवासी राजस्थानियों का यह भव्य सम्मेलन भविष्य के लिए बहुत बड़ी निवेश संभावनायें लिए हुये है।
आधिकारिक बयान के अनुसार बागडे ने प्रवासी राजस्थानियों का आह्वान किया कि वे राजस्थान आएं, यहां उन्हें मानव शक्ति और जमीन आदि सभी सुविधाएं समयबद्ध प्रदान की जाएगी।