प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में अनिल अंबानी के बेटे से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की

0
NrYB3VRH8eRWOGDxA6Pyi4SSQv2ck5

नयी दिल्ली,  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी से शनिवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, 34 वर्षीय अनमोल अंबानी के बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत शुक्रवार को पहली बार दर्ज किए गए थे और शनिवार को भी पूछताछ जारी रही।

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह ने इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की जांच येस बैंक से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि बैंक का 31 मार्च 2017 तक रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह में करीब 6,000 करोड़ रुपये का निवेश था, जो एक वर्ष के भीतर बढ़कर लगभग 13,000 करोड़ रुपये हो गया।

इन कंपनियों में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) शामिल थीं।

एजेंसी का आरोप है कि इन निवेशों का एक ‘‘बड़ा’’ हिस्सा गैर-निष्पादित निवेश (एनपीआई) में बदल गया, जिसके चलते बैंक को बाद में करीब 3,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

ईडी ने रिलायंस समूह की कंपनियों से जुड़े कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से भी पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *