कोहरे के मौसम में उत्तर नहीं, दक्षिण भारत में कराए जाएं क्रिकेट मैच: थरूर

0
e3fewdew

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य के बीच क्रिकेट मैच उत्तर के बजाय दक्षिण भारत में आयोजित किये जाएं, ताकि क्रिकेट प्रेमी ठगा हुआ महसूस ना करें।

थरूर की यह टिप्पणी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में चौथे टी20 मैच को खराब दृश्यता के कारण रद्द किये जाने के एक दिन बाद आयी है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित इस मैच को घने कोहरे के कारण मैच रद्द करना पड़ा।

खुद को क्रिकेट प्रशंसक कहने वाले थरूर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी चिंता यह है कि दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक, उत्तर भारत में हर जगह कोहरा रहता है और आप अच्छी तरह से जानते हैं कि ऐसी स्थिति में क्रिकेटरों के लिए गेंद देखना भी असंभव हो जाता है।’’

थरूर ने कहा, ‘‘कल पूरा देश इस बात से निराश था कि हम दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच नहीं करा सके। इसलिए, मेरा तर्क बस इतना है कि इस अवधि के दौरान दक्षिण भारत में मैच आयोजित किए जाएं। मेरे (संसदीय क्षेत्र) तिरुवनंतपुरम में एक अद्भुत स्टेडियम है, हम लोगों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। आएं और खेलें।’’

उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट टीम दिसंबर के अंत में वहां खेलने वाली उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से कार्यक्रम बनाते समय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखने का आग्रह करना चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *