कांग्रेस को ‘राम’ से ही परेशानी: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

0
0v6dgnr8_raje_625x300_24_April_24

जयपुर, 22 दिसंबर (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी दल को ‘राम’ से ही परेशानी है।

राजे, राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दुधालिया गांव में महिला सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मनरेगा में सुधार कर योजना का नाम ‘जी राम जी’ कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “सच तो यह है कि कांग्रेस को ‘राम’ से परेशानी है। हमारे लिए ‘राम’ ही जिंदगानी है।”

उन्होंने कहा, “तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने अंत्योदय को आगे बढ़ाया। उसके बाद मैंने उनकी इस सोच को गति दी। फिर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी उसी सोच को रफ्तार दी है और आज राजस्थान विकास के पथ पर है।”

राजे ने अपने कार्यकाल की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पंचायत राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया, भामाशाह योजना में महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया, 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म पर फांसी की सजा का प्रावधान किया गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा ने उनकी योजनाओं को गति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *