भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण की वजह से कांग्रेस का ‘पतन’ हुआ : मुख्यमंत्री शर्मा

0
swswswq

जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण की नीति के चलते ही उस पार्टी का ‘पतन’ हुआ जो कभी संसद से लेकर पंचायतों तक राज करती थी।

शर्मा यहां जलमहल की पाल पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिसने भ्रष्टाचार किया है, उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह जनता का पैसा है, जनता का पैसा लूटने के लिए नहीं होता, जनता का पैसा जनता के हित में लगे। ये पैसा आम व्यक्ति, गरीब, मजदूर, किसान, जनता के हित में लगे, जिसका लाभ जनता को मिले। तुम तो उस पैसे को कहां-कहां ले जाते हो… इसलिए भुगत रहे हो।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘कभी कांग्रेस संसद से लेकर पंचायत तक राज करती थी। लेकिन इनके कर्मों, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की नीति और झूठ-लूट ने इनकी पार्टी को धरातल पर ला दिया। कांग्रेस वह बीमारी है, अगर किसी दूसरे के साथ भी चली जाती है तो उसको भी गड्ढे में ले जाती है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जो काम कांग्रेस सरकार पांच साल में नहीं कर पाई, वह मेरी सरकार ने दो साल में कर दिया है। हमने घोषणापत्र में किए गए 70 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान कई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के मामले हुए लेकिन भाजपा के राज में ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता समाज और सरकार की साझा जिम्मेदारी है तथा राज्य सरकार प्रदेश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें।

शर्मा ने ऐतिहासिक जलमहल की पाल पर श्रमदान व पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने झाड़ू लगाई और कचरा एकत्र किया तथा उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *