नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान 3.7 प्रतिशत घटकर 45.35 करोड़ टन रह गया।
सरकार देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए कई कदम उठा रही है, इसके बावजूद यह गिरावट आई।
देश के कुल कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा रखने वाली कोल इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 47.1 करोड़ टन का कोयला उत्पादन किया था।
हालांकि, कंपनी का उत्पादन पिछले महीने 1.2 प्रतिशत बढ़कर 6.8 करोड़ टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष के नवंबर माह में 6.72 करोड़ टन था।
वित्त वर्ष 2024-25 में कोल इंडिया ने 78.11 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था, जबकि इस दौरान कंपनी ने 83.8 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय किया था।
कंपनी ने 2025-26 के लिए 87.5 करोड़ टन उत्पादन और 90 करोड़ टन उठान का लक्ष्य रखा है। कोल इंडिया ने सितंबर और अक्टूबर में अपना उत्पादन लक्ष्य हासिल नहीं किया था।