गर्म कपड़ों की देखभाल

sdewsawa

गर्म कपड़े इतने महंगे हैं कि हर वर्ष नये बनवाना बहुत कठिन है। उचित देखभाल के अभाव में गर्म वस्त्र बिगड़ जाते हैं। उनका रंग निकल जाता है या उनको कीडे़ काट लेते हैं। गर्म वस्त्रों को ताजगी  व भव्यता प्रदान करने तथा उन्हें लम्बे अर्से तक चलाने के लिए उनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है। अतः गर्म कपड़ों की धुलाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
आम गृहणियां प्रायः वाशिंग पाउडर व साधारण साबुन आदि का प्रयोग करती है जो कपड़ों पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। उनके स्थान पर रीठों का प्रयोग उचित होगा। रीठों को गुठलियों से अलग कर कुछ देर पानी में पड़े रहने दें। फिर उन्हें उबाल लें और थोड़ा ठंडा हो जाने पर हाथ से फैंट कर झाग पैदा करेंगे तथा उन्हीं वस्त्रों को उसमें डुबो दें।
वस्त्रों को अधिक देर तक पानी में न पड़े रहने दें अन्यथा धागे कमजोर रहने की आशंका रहती है। उन्हें सूती कपड़ों की तरह जोर से मलें या रगड़ें नहीं। सिर्फ हथेलियों से दबाकर निकाल लें और पानी में दो-तीन बार डुबा कर साफ पानी में धो लें।
धुलाई के लिए न तो बहुत गर्म पानी लें और न ही बहुत ठंडा पानी। गुनगुना पानी उपर्युक्त रहेगा। कुछ रंगीन वस्त्रा धुलाई के वक्त रंग छोड़ देते है। ऐसी स्थिति में थोड़ा सा सिरका पानी में मिला दें।
कपड़े यदि सफेद हों तो अंतिम बार पानी में निकालने से पूर्व उसमें नींबू की कुछ बूंदें डालने से स्वाभाविक चमक आ जाती है।
अब कपड़ों को सुखाना होगा। स्वैटर आदि लटका कर न सुखायें अन्यथा उनका आकार बिगड़ जायेगा। उन्हें फर्श या बिछी हुई चारपाई पर सुखायें। इसके लिये पहले कोई अखबार या तौलिया फैलायें और वस्त्रों को वास्तविक आकार में फैलायें। तेज धूप में रंगीन वस्त्रों का रंग उड़ सकता है। अतः वस्त्रों पर भी हल्का तौलिया या अखबार ढक दें ताकि सूर्य की किरणें सीधी न पड़े। सिर्फ गरमाहट मिलती रहे।
ड्राईकलीनर से कपड़े धुलवाना बहुत महंगा है इसके लिये आपको ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। जब भी आपके शाल, कप कोट, स्वैटर पर धूल पड़ जाये तो ब्रश से हल्के हाथों से झाड़ लें।
यदि कोई दाग या धब्बा लग गया हो तो थोड़ी सी रूई पैट्रोल में भिगोकर उससे साफ कर लें। ऐसा करने से आपको कोट, शाल वगैरह जल्दी-जल्दी डाईक्लीनिंग को नहीं देने पड़ेंगे लेकिन उन्हें गर्मी में छुट्टी देने से पहले ड्राईक्लीन जरूर करवा लें।
ऊनी कोट और पैंट पर अक्सर ऐसी शिकनें पड़ जाती हैं जो दिखने में खराब लगती है। इन शिकनों को दूर करने का आसान तरीका है। किसी भगौने में पानी खौला लें और उसकी भाप में शिकन वाले स्थान को रखें। इस प्रकार शिकन दूर हो जायेगी। शिकन दूर करके उसे हैगर पर लटका दें। सूख जाने पर इस्त्री कर दें।
यदि आप इस प्रकार सावधानियां बरतेंगी तो गर्म कपड़े आपको शिकायत का मौका नहीं देगे और बिलकुल नये प्रतीत होंगे।