साल 2025: चर्चित टीवी सेलेब्स के ब्रेकअप

Celebrities-Divorce-and-Breakup-of-2025

सिनेमाई पर्दा हो या फिर टीवी का छोटा पर्दा, एंटरटेनमेट इंडस्‍ट्री से जुड़े सेलेब्‍स में रिश्ते बनना और टूटना बेहद ही आम बात है। यहां आए दिन अफेयर और ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिलती रहती है।

साल 2025 में यदि कई टीवी सेलेब्‍स के आपस में रिश्ते जुड़े तो कई टीवी सेलेब्‍स के रिश्ते टूट कर बिखर गए।  

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू

साल 2025 में ब्रेकअप होने वाली हस्तियों में जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू की जोड़ी काफी सुर्खियों में रही। एक लंबे वक्‍त तक जहां इन दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में छाई हुई थीं, वहीं साल 2025 में इनके ब्रेकअप की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया।

इन दोनों के ब्रेकअप की खबरों को उस वक्‍त हवा मिली जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर अब तक कोई बात नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।

अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम एक्‍ट्रेस भाविका शर्मा और एक्टर अविनाश मिश्रा के डेटिंग की अफवाहें एक वक्‍त जोरों पर थी लेकिन यदि खबरों पर यकीन किया जाए तो अब उन दोनों ने अपनी अपनी-अपनी  राहें एक दूसरे से जुदा कर ली हैं।

दोनों के अलग होने की वजह अविनाश मिश्रा की ईशा के संग बढती नजदीकियों को माना जा रहा है।  अब यह कपल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुका है।

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता

टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ फेम एक्‍ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और एक्‍टर अंकित गुप्ता की जोड़ी, दर्शकों की पसंदीदा रही है। उस टीवी शो के बाद दोनों बिग बॉस में भी साथ नजर आए थे लेकिन साल 2025 में दोनों के बीच ब्रेकअप की दुखद खबर आ गई। दूसरे ब्रेकअप शुदा कपल्‍स की तरह इन दोनों ने भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

फहमान खान और अदिति शेट्टी

एक्‍टर फहमान कान और एक्‍ट्रेस अदिति शेट्टी एक लंबे वक्‍त से रिलेशन में थे। ऐसी खबरें भी थीं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं लेकिन रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में इस कपल की राहें भी जुदा हो चुकी हैं।

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन

टीवी सीरियल ‘बरसातें’ के दौरान एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किए जाने पर खूबसूरत एक्‍ट्रेस शिवांगी जोशी और डेशिंग एक्‍टर कुशाल टंडन के बीच अफेयर की खबरें आने लगी थी लेकिन साल 2025 में कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर कर संकेत दिया कि शिवांगी के साथ उनका ब्रेकअप हो चुका है।