बीएमसी चुनाव : ठाकरे ने कोविड-19 कार्यों पर पुस्तिका जारी की

0
asweredws23w

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक पुस्तिका जारी की है जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में कोविड महामारी के दौरान किए गए कार्यों को रेखांकित किया गया है। इसे निकाय चुनावों से पहले एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

रविवार को जारी पुस्तिका में 2019 से 2022 के बीच तत्कालीन महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार के कार्यकाल में मुंबई के धारावी सहित विभिन्न इलाकों में महामारी पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख है।

शिवसेना (उबाठा) ने मुंबई नगर निकाय चुनाव के लिए राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन की पिछले सप्ताह घोषणा की थी, हालांकि दोनों दलों ने अभी उम्मीदवारों की सूची घोषित नहीं की है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत 29 निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी।

बीएमसी चुनाव को उद्धव ठाकरे के लिए अहम माना जा रहा है और वह देश के सबसे समृद्ध नगर निकाय पर फिर से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर 1997 से 2022 तक अविभाजित शिवसेना का नियंत्रण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *