वर्ष 2025 में भाजपा का कुशासन हावी रहा: खरगे

0
dfrt544trfdsa

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2025 में देश की जनता पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन’ हावी रहा।

उन्होंने वर्ष 2025 के आखिरी दिन एक पोस्ट में कहा कि यह याद दिलाना जरूरी है कि भाजपा सरकार के 11वें साल में देश की क्या स्थिति रही।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मनरेगा ख़त्म कर, करोड़ों गरीबों के “काम का अधिकार” छीना गया, बिना तैयारी कर, बिना बीएलओ (ब्लॉक स्तर का अधिकारी) प्रशिक्षण के, एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) से करोड़ों लोगों का ‘‘मतदान का अधिकार’’ छीना, भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक असमानता की खाई और गहरी हुई, सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के पास भारत की 40 प्रतिशत दौलत, रुपया पाताल की ओर गिर रहा, रिजर्व बैंक ने 32 अरब (2.8 लाख करोड़ रुपये) के अमेरिकी डॉलर बेचे, तो भी बात नहीं बनी।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘युवा बेरोजगारी दर अब भी चरम पर, पेपर लीक माफिया का खेल जारी रहा, मोदी जी के मित्र “नमस्ते ट्रंप” ने हमारे देश पर पूरे विश्व में सबसे अधिक टैरिफ थोपा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारी शक्तिशाली सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया पर भाजपा मंत्रियों ने हमारी कर्नल (सोफिया कुरैशी) पर शर्मनाक टिप्पणियां की।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कम से कम 60 बार किया “मध्यस्थता” का दावा, अब तो चीन ने भी “मध्यस्थता” की बात की, लेकिन प्रधानमंत्री मौन रहे।

खरगे ने कहा, ‘‘मणिपुर में मोदी-शाह की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया गया, महंगाई से कोई राहत नहीं, जीएसटी कम करना केवल आंकड़ेबाजी निकली, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े, यहां तक प्रधान न्यायाधीश को भी नहीं बख्शा, देश की राजधानी दिल्ली समेत, पूरा उत्तर भारत जहरीली हवा से जूझ रहा है, कोई रोडमैप नहीं, केवल बड़बोलापन देखने को मिला।’’

उनके अनुसार, वर्ष 2025 में अरावली को खनन माफिया को सौंप देने की साजिश की गई, कुंभ और दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ हुई, कफ सिरप से कई मासूमों की जान गई, लेकिन ज़िम्मेदारी किसी की नहीं तय हुई।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कुल मिलाकर 2025 में भी भाजपाई लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन देश की जनता पर हावी रहा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *