बिहार के मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिक कल्याण कोष में योगदान दिया

0
17650937061500x900_1004170-3852rxe3krbgw7nnrqhzkjvvtnrcgb07i1o10941986

पटना, सात दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पूर्व सैनिक कल्याण कोष में रविवार को योगदान दिया और लोगों से भी उदारतापूर्वक ऐसा करने की अपील की।

उन्होंने सशस्त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर पटना में यह योगदान दिया और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास 1, अणे मार्ग पर मुलाकात की और उन्हें सशस्त्र बल के झंडा वाला बैज लगाकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से “कोष में उदारतापूर्वक दान करने” की अपील की और कहा कि “ऐसे योगदान हमारे वीर सैनिकों के प्रति आभार का प्रतीक होते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का योगदान “हमारे साहसी सैनिकों की भलाई में मदद करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *