बैंक ऑफ इंडिया ने बुनियादी ढांचा बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

sdewedewsdw

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने 7.23 प्रतिशत सालाना ब्याज पर 10,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा बॉन्ड जारी करके राशि जुटाई है।

बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि बॉन्ड का आकार 5,000 करोड़ रुपये था। इसमें 5,000 करोड़ रुपये का ‘ग्रीन शू’ विकल्प यानी अधिक बोली आने पर उतनी और राशि रखने का विकल्प शामिल था।

बैंक को कुल 83 बोलियां प्राप्त हुईं, जिनकी कुल राशि 15,305 करोड़ रुपये थी। इनमें से बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये की 37 बोलियां स्वीकार कीं।

बयान के अनुसार, दीर्घकालिक बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई राशि का उपयोग आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार बुनियादी ढांचा उप-क्षेत्रों और किफायती आवास में दीर्घकालिक परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

बैंक ने कहा कि इस बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई राशि किसी विशेष परियोजना के वित्तपोषण के लिए नहीं है।