बांग्लादेश के राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया

xcdwsaa

ढाका, 30 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक व्यक्त किया।

‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति ने शोक संदेश में कहा कि लोकतंत्र की स्थापना और जनता के अधिकारों की रक्षा में जिया की अटूट भूमिका को बांग्लादेश के राजनीतिक इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

राष्ट्रपति ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार, पार्टी नेताओं और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने देश की जनता से जिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

इस बीच, बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मंगलवार को जिया की मृत्यु को “अपूरणीय क्षति” बताया और कहा कि देश उनकी मृत्यु से उत्पन्न रिक्तता को कभी भर नहीं पाएगा।