संकट में फंसी इंडिगो को विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए ने कई छूट दीं

0
indigooo

नयी दिल्ली,  विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए ने शुक्रवार को संकटग्रस्त इंडिगो को कई छूट देकर उसका परिचालन सामान्य करने में मदद की। एयरलाइन का कामकाज लगातार चौथे दिन बाधित है।

इंडिगो ने सिर्फ शुक्रवार को 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं।

डीजीसीए ने इंडिगो को पायलटों की ड्यूटी समय सीमा में छूट के अलावा कुछ और रियायतें दीं। इनसे ज्यादा पायलट ड्यूटी पर लग सकेंगे और परिचालन जल्द सामान्य हो सकेगा।

डीजीसीए ने कहा कि दूसरे कामों पर तैनात पायलटों को फरवरी 2026 तक उड़ान ड्यूटी में लगाया जा सकता है।

फिलहाल इंडिगो से प्रतिनियुक्ति पर डीजीसीए के पास 12 उड़ान परिचालन निरीक्षक (एफओआई) हैं। इन एफओआई को एक हफ्ते के लिए उड़ान ड्यूटी करने की अनुमति दे दी गई है। ये सभी पायलट वैध लाइसेंस रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *