असम के मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

0
1754154092-7128

गुवाहाटी, 11 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत रत्न से सम्मानित मुखर्जी का देश के प्रति योगदान अत्यधिक महान था।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ हमारे देश के प्रति पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अतुलनीय योगदान, उनके दृष्टिकोण और राजनयिक क्षमता का अद्वितीय प्रमाण है।”

उन्होंने कहा, “उनकी जयंती पर, हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने राजनीतिक संवाद को बढ़ावा दिया, दलगत सीमाओं से अलग रुख रखने वालों को एकजुट किया और हमारी लोकतांत्रिक नींव को मजबूत बनाया।”

केंद्र सरकार में विदेश, रक्षा, वित्त समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री और देश के 13वें राष्ट्रपति रहे दिवंगत मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में 11 दिसंबर, 1935 को हुआ था। वह जुलाई 2012 को राष्ट्रपति बने थे। 31 अगस्त 2020 को 84 वर्ष की आयु में दिल्ली में उनका निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *