सशस्त्र बल झंडा दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के प्रति आभार जताया

fdaedsz

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अडिग साहस से काम करने के लिए रविवार को सशस्त्र बलों के प्रति गहरा आभार जताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “सशस्त्र बल झंडा दिवस पर, हम अडिग साहस के साथ हमारे राष्ट्र की रक्षा करने वाले साहसी पुरुषों और महिलाओं के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हैं।”

प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष में भी योगदान दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “उनका अनुशासन, संकल्प और मनोबल लोगों की रक्षा करता है और हमारे राष्ट्र को मजबूत बनाता है। उनका समर्पण कर्तव्य,अनुशासन और राष्ट्र के प्रति भक्ति का एक शानदार उदाहरण है।”

प्रधानमंत्री ने लोगों से सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष में योगदान देने की अपील की।