अंडमान: शाह और भागवत बेओदनाबाद में वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

0
ntnew-16_44_471965993mohan-bhagwat-amit-shah

श्री विजय पुरम, 12 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शाह यहां रात करीब साढ़े 12 बजे पहुंचे, जबकि भागवत बृहस्पतिवार शाम को द्वीप समूह पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि भागवत और शाह अपराह्न करीब ढाई बजे दक्षिण अंडमान के बेओदनाबाद में सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

वे आज शाम करीब चार बजे यहां बीआर आंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और सावरकर पर एक गीत जारी करेंगे।

सावरकर को अंग्रेजों ने 1911 में पोर्ट ब्लेयर (जिसे अब श्री विजय पुरम के नाम से जाना जाता है) की सेलुलर जेल में कैद किया था।

शाह ने बृहस्पतिवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर उन बिरले क्रांतिकारियों में थे, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम को भौतिक और वैचारिक रूप से समानांतर आगे बढ़ाया।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मातृभूमि की स्मृति में उनके द्वारा लिखित अमर गीत ‘सागरा प्राण तलमल्ला’ के 115 वर्ष पूर्ण होने पर श्री विजयपुरम (अंडमान और निकोबार) में आयोजित समारोह में शामिल होकर उनकी स्मृति को नमन करने के लिए उत्सुक हूं। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह की शोभा बढाएंगे।’’

बेओदनाबाद में सावरकर की प्रतिमा के अनावरण से पहले भागवत के यहां चिन्मय मिशन में भिक्षुओं के साथ एक संवादात्मक सत्र करने की संभावना है।

पुलिस ने बताया कि उच्च स्तरीय यात्राओं को देखते हुए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री के शुक्रवार शाम को द्वीप समूह से रवाना होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि भागवत शनिवार को श्री विजय पुरम के नेताजी स्टेडियम में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ के बैनर तले एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि रविवार को आरएसएस प्रमुख सुबह करीब 10 बजे डीबीआरएटी में एक और सभा में शामिल होंगे और अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर द्वीप समूह से रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *