दिल्ली में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

0
navjivanindia_2023-12_b99bbf58-f0d9-45af-90ac-cef906fef4e1_202311073080929

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, शहर के 19 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें से आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सबसे खराब (444) रही। शेष केंद्रों पर यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गई।

विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और आसमान मुख्यतः साफ रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *