नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए प्रमुख भारतीय वित्तीय संस्थानों से 4,725 करोड़ रुपये का वित्तपोषण हासिल किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इसमें परियोजनाओं के लिए 18 से 20 वर्ष की अवधि की वित्तपोषण और पुनर्वित्तपोषण व्यवस्थाएं शामिल हैं।
बयान के अनुसार, एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (एक्मे सोलर) ने अपनी अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्तपोषित करने और वित्तपोषण लागत को कम करके अपनी पूंजी संरचना को अनुकूलित करने के लिए प्रमुख भारतीय वित्तीय संस्थानों से 4,725 करोड़ रुपये का ऋण समझौता हासिल किया है।
नई परियोजनाओं के वित्तपोषण के तहत, कंपनी को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी लिमिटेड) से 2,716 करोड़ रुपये मिले हैं। नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से भी 800 करोड़ रुपये का वित्तपोषण हासिल हुआ है।
पुनर्वित्तपोषण के तहत, इसने मौजूदा 300 मेगावाट एक्मे सीकर सोलर परियोजना के लिए यस बैंक से 1,209 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। इससे ऋण लागत में शुरू में 1.70 प्रतिशत और अंततः 1.95 प्रतिशत की कमी संभव हुई है।
एक्मे सोलर के लिए यस बैंक द्वारा यह पहला दीर्घकालिक पुनर्वित्तपोषण है।